Women’s Cricket News: नई दिल्ली। महिला क्रिकेट की दुनिया में भारत के लिए गौरव का क्षण आया है। टीम इंडिया की उप-कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हालिया मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है। ICC ODI Ranking News
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मैच में स्मृति ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 63 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस योगदान से उन्हें 7 रेटिंग अंक मिले और उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया।
उसी मुकाबले में भारत की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 96 गेंदों पर 64 रन बनाकर चयनकर्ताओं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनकी यह पारी उन्हें रैंकिंग में 42वें स्थान तक ले आई। वहीं, हरलीन देओल भी 54 रन की पारी के साथ 43वें स्थान पर पहुंच गईं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बेथ मूनी ने नाबाद 77 रन ठोकते हुए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंच गईं। इसी मुकाबले में फोएबे लिचफील्ड ने 80 गेंदों पर 88 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने भी 13 स्थान की छलांग लगाकर 25वां स्थान हासिल किया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लक्ष्य को 44.1 ओवरों में हासिल कर लिया। अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। अगली भिड़ंत 17 और 20 सितंबर को होगी, जिसके बाद 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है। ICC ODI Ranking News
ICC News: अब आईसीसी के सामने भी पाकिस्तान हुआ ‘क्लीन बोल्ड’!