ICC Code of Conduct Violation Case: दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba reprimanded) को भारत के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई है। यह घटना महिला विश्व कप 2025 के दौरान विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में हुई, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया था। ICC News
24 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर म्लाबा को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत दोषी पाया गया। यह प्रावधान उस स्थिति से संबंधित है जब कोई खिलाड़ी बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, हावभाव या आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित करता है। इस अपराध के चलते आईसीसी ने म्लाबा को आधिकारिक चेतावनी (official reprimand) जारी की और उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा है। यह म्लाबा का पिछले 24 महीनों में पहला अनुशासनात्मक उल्लंघन है।
लेवल-1 उल्लंघन के लिए खिलाड़ी को अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
आईसीसी के नियमों के अनुसार, लेवल-1 उल्लंघन के लिए खिलाड़ी को अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक से दो डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं। यह घटना भारत की पारी के 17वें ओवर में हुई, जब म्लाबा ने हरलीन देओल को आउट करने के बाद उन्हें ‘गुडबाय’ का इशारा किया। आईसीसी ने कहा कि यह व्यवहार खेल भावना के विरुद्ध था। ICC News
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “म्लाबा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा प्रस्तावित सजा को मान लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।”
इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन पर सिमट गई। ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 94 रन, जबकि प्रतिका रावल ने 37 और स्नेह राणा ने 33 रन जोड़े। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 48.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन और नादिन डी क्लार्क ने नाबाद 84 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। इस परिणाम के साथ भारत को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। ICC News
Ind vs WI Test: यशस्वी जायसवाल ने कर दिया कमाल, लेकिन अफ़सोस रन आउट!