
Punjab: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी संस्थाओं, संगठनों और यूनियनों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि धरना प्रदर्शन कर सड़क या रेलमार्ग अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। भगवंत मान ने सोमवार को ‘एक्स’ पर अपने एक संदेश में कहा कि “पंजाब में ऐसी कोई भी घोषणा, विरोध या हड़ताल जिससे सड़कें या रेलें अवरुद्ध हों या आम लोगों को परेशानी हो और उनकी दैनिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो, उसे जनता के विरुद्ध माना जाएगा। सभी संस्थाओं, संगठनों और यूनियनों को ध्यान देना चाहिए। विरोध करने के और भी तरीके हैं, सिर्फ लोगों को परेशान करना सही नहीं है। अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
नशे के खिलाफ जंग का खाका तैयार: मान | Punjab
राज्य में नशा विरोधी अभियान को तेज करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सैकड़ों ग्राम रक्षा समितियों को शपथ दिलाई ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों से नशे का सफाया कर सकें। मान ने कहा कि 31 मई तक राज्य को नशा मुक्त राज्य बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह सेना युद्ध जीतने से पहले योजना बनाती है, उसी तरह राज्य सरकार ने राज्य से नशे के सफाये के लिए योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि अब जंग का ऐलान हो चुका है और लोगों के सक्रिय समर्थन और सहयोग से जल्द ही इस जंग को जीता जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के शिकार लोगों को नशामुक्त करने के अलावा ये केंद्र उन्हें स्वावलंबी बनाकर सम्मान और गौरव की जिंदगी जीने में सक्षम बनायेंगे। इसके लिए पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों की क्षमता में 5000 बिस्तरों की बढ़ोतरी की गयी है।