जान से मारने की धमकी देकर प्रौढ़ से मांगी फिरौती, मुकदमा दर्ज
Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव 18 एसपीडी निवासी प्रौढ़ से व्हाट्सएप कॉल व वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए सम्पर्क कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने व फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रौढ़ की रिपोर्ट के आधार पर पीलीबंगा पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हंसराज (44) पुत्र गुराराम वाल्मीकि निवासी चक 18 एसपीडी तहसील पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि पांच मई की अपराह्न करीब 3.30 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर मोबाइल नम्बर 8739806173 से व्हाट्सएप कॉल आई। Hanumangarh News
”वह बहुत बड़ा गुंडा है”
कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को भूराराम भाट निवासी चक 14 एसपीडी तहसील सूरतगढ़ बताते हुए कहा कि वह बहुत बड़ा गुंडा है। अगर पांच लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसे गोली मार देगा। हंसराज के अनुसार उक्त व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी देकर अवैध रूप से पांच लाख रुपयों की मांग की। इस भय से उसना अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद शाम करीब 5.35 बजे उक्त व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वाइस रिकॉर्डिंग भेजी कि अब तूं तेरा ध्यान रख लेना, तेरे को जिन्दा नहीं छोडूंगा। तेरे को एक-दो दिन में गोली मारकर जान से मारूंगा।
हंसराज के अनुसार वह भूराराम भाट को नहीं जानता तथा न ही उसका रुपयों का लेन-देन है। भूराराम भाट अपने आप को गुंडा बताते हुए उसे डरा-धमकाकर एवं जान से मारने की धमकी देकर अवैध रूप से पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भूराराम भाट के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News