
एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त नशीले पदार्थों का किया निरीक्षण
जगाधरी (सच कहूँ/जयमल)। Jagadhri News: शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला पंकज नैन जिला पुलिस लाईन जगाधरी पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस विभाग द्वारा जब्त किए गए नशीली वस्तु अधिनियम के तहत नशीले पदार्थों को चैक किया। महानिरीक्षक महोदय ने मालखाने के रख-रखाव सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। Jagadhri News
उनके साथ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर नशा तस्करों पर पर कारवाई करते हुए नशीले पदार्थ बरामद किए जाते हैं। नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके नशा तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थों को जब्त किया जाता है। Jagadhri News
जब्त शुद्धा नशीले पदार्थों को एक कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है, ताकि इस प्रकार के नशीले पदार्थों का दुरुप्रयोग न हो सकें। इन नशीले पदार्थों को समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा चैक किया जाता है। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला पंकज नैन ने मालखाने का निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक ने जिला में बरामद कुल 190 लंबित मदों से संबंधित मादक पदार्थ मदों का निरीक्षण किया, जो दुरुस्त पाए गए। इस मौके पर डीएसपी राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से रीडर उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, प्रदीप कुमार, मालखाना मोहर्र उप निरीक्षक रोहताश सिंह मौजूद रहे। Jagadhri News
यह भी पढ़ें:– Punjab Board Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित