सुनाम की इंदिरा बस्ती में पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala: पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशामुक्त बनाने हेतु चलाई जा रही ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देशों अनुसार एस.पी. (पी.आई.बी.) नवरीत सिंह विर्क के नेतृत्व में प्रशासन ने इंदिरा बस्ती, सुनाम में नशा तस्करों द्वारा बनाई गई अवैध इमारत, जिसे सिविल प्रशासन ने अवैध घोषित किया था, को ढहा दिया।
यह नशे के कारोबार की कमाई से बना ऐसा 32वां निर्माण है, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत जिला संगरूर में अब तक 783 केस दर्ज कर 1170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दर्ज मामलों में से 43 केस और 82 आरोपी वाणिज्यिक मात्रा के नशे से संबंधित हैं। इसी कार्रवाई के तहत करीब 03 करोड़ 63 लाख रुपये की 09 संपत्तियाँ भी जब्त की गई हैं। इंदिरा बस्ती, सुनाम में नशा तस्करों द्वारा बनाई गई जिस अवैध इमारत को गिराया गया है, उस परिवार के 3 सदस्यों पर कुल 16 मामले दर्ज हैं।
आरोपी कुलबीर सिंह के खिलाफ 3 मामले, उसके पिता दुल्ला सिंह के खिलाफ 3 मामले और कुलबीर सिंह की पत्नी बलजिन्द्र कौर के खिलाफ 7 तथा आबकारी एक्ट के 03 मामले दर्ज हैं। उन्होंने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे तुरंत नशा बेचने का काम बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम लगातार जारी रहेगी और नशे के कारोबार में शामिल तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। Sunam Udham Singh Wala
यह भी पढ़ें:– गोलू पंडित हत्याकांड: गगनदीप उर्फ गग्गी लहोरिया सहित चार गिरफ्तार















