हरे-भरे क्षेत्र की हरियाली को निगल रहा है अवैध खनन, नदियां, प्राइवेट लैंड, पंचायती जमीनें सब खनन चोरों के निशाने पर

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: हरे-भरे क्षेत्र की हरियाली को निगल रहा है अवैध खनन, नदियां, प्राइवेट लैंड, पंचायती जमीनें सब खनन चोरों के निशाने पर

छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: अवैध खनन के काले कारोबार से शिवालिक की तलहटी में बसे नगली का हरा-भरा क्षेत्र पूरी तरह से बर्बादी की ओर है। यहां पर प्राइवेट लैंड हो या नदी की जमीन हर जगह एचएम के अलावा जेसीबी की सहायता से खुलेआम दिन के उजाले में अवैध खनन हो रहा है। कार्रवाई तो दूर की बात खनन विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। ऐसे में यह पूरा हरा भरा क्षेत्र उजाड़ होता जा रहा है। नगली-जैतपुर के पास बह रही नदी के बीच में अवैध खनन कर माल को नगली के स्क्रीनिंंग प्लाटों पर ले जाया जाता है। क्रशिंग व स्क्रीनिंग प्लाटों पर पड़ा स्टाक आस-पास किए जा रहे अवैध खनन से ही इक्टठा किया गया है। Chhachhrauli News

रणजीतपुर एरिया से चंद किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक की गोद में बसा नगली क्षेत्र पूरी तरह से अवैध खनन माफिया ने उजाड़ दिया है जहां पर लगभग एक दशक पूर्व चारों ओर पेड़-पौधों की हरियाली थी वहां पर अब खनन चोरों ने इतना आंतक मचाया हुआ है कि किसी भी रास्ते से नगली क्षेत्र में एंट्री करो हर जगह बड़ी-बड़ी मशीने अवैध खनन कर रही है, यही नहीं हर रोड पर चोरी किए हुए कच्चे माल से भरे अवैध डंपर चल रहे हैं।

सलेमपुर कोही से थोड़ा आगे जाते ही नगली एरिया की बदहाली का आलम दिखने लगता है यहां पर नदी पर बने पुल को क्रास कर ऊपर के एरिया से कच्चे माल से भरे डंपर आते है वहीं गांव के निचली ओर जहां पर क्रशर व स्क्रीनिंग प्लांट लगे हुए है वहां पर भी चारों ओर खेती की जमीनों में अवैध खनन चल रहा है। Chhachhrauli News

अवैध जोन से जैसे ही पूर्व की ओर नदी में नीचे उतरते है वहां पर नदी के बहाव से हो रहे कटान को रोकने के लिए जहां एक विभाग ने क्रेट वायर स्ट्रक्टचर लगाया हुआ है वहीं उसके साथ ही नदी में अवैध खनन हो रहा है यहां पर जेसीबी की सहायता से मुफ्त का माल उठाया जा रहा है, फिर उसे क्रश या स्क्रीनिंग करके ऊंचे दामों पर बाजार में बेचा जाता है। यहां से थोड़ा आगे जैसे ही नदी को क्रास करते है वहां भी दिन के समय में ही एचएम की सहायता से धड़ल्ले से अवैध खनन होता है। यहां पर बड़ी संख्या में डंपर कच्चे माल को नगली के अवैध क्रशर जोन की ओर ले जाते हैं।

सब कुछ फर्जी, फिर भी शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में निकलती है गाड़ियां

न केवल अवैध खनन हो रहा है, बल्कि यहां पर बने क्रशिंग व स्क्रीनिंग जोन में अधिकतर यूनिटस तय पैरामीटर भी पूरे नहीं करती। जिसके बारे में वन विभाग पहले भी कई पत्र लिख चुका है व दूसरे विभागों ने कार्रवाई भी की है, हालांकि यह कार्रवाई एक औपचारिकता मात्र ही होती है जैसे ही कोई कार्रवाई कर अधिकारी यहां से निकलते है वैसे ही यहां पर खनन का काला कारोबार चालू हो जाता है, यानी हर रोज लाखों का मैटरियल, लाखों की रायल्टी के अलावा, लाखों की जीएसटी चोरी होती है। मगर खनन विभाग के साथ किसी को फर्क नहीं पड़ता है।

खनन, पाल्यूशन, एनफोर्समेंट आदि कई विभाग जिनकी जवाबदेही तय है वह भी यहां पर अवैध खनन को नहीं रुकवा पा रहे है, सरेआम न केवल चोरी हो रही है, बल्कि पर्यावरण से खुला खिलवाड़ हो रहा है। इस एरिया में कोई खनन घाट न होना उसके बावजूद इतने व्यापक पैमाने पर खनन की अवैध इंडस्ट्री चलना यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं दाल में काला है। खनन अधिकारी हो या इंस्पेक्टर उनका तो यह हाल है कि वह किसी का फोन तक नहीं उठाते है। वहीं जिन माइनिंग गार्डस की डयूटी अवैध खनन को रोकने के लिए फील्ड में होनी चाहिए थी, उनको नाकों तक सीमित कर रखा है यानी कहीं न कहीं खनन चोरों को अवैध खनन के लिए खुला मैदान मिला हुआ है। Chhachhrauli News

इस बारे में स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंस्पेक्टर रोहताश का कहना था कि वह स्टाफ को भेजते है उसके बाद जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– पंजाब बनेगा इन्वेस्टर-फर्स्ट स्टेट, CM मान ने किया निवेश का बड़ा आह्वान