Tamil Nadu Weather Alert: आईएमडी ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!

Tamil Nadu Weather Alert

Chennai Rain Update: चेन्नई। तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में वर्षा का क्रम फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर शीघ्र ही एक नया निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके कारण आगामी दिनों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के अनेक हिस्सों में वर्षा का दौर जारी रह सकता है। Tamil Nadu Weather Alert

अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी अंडमान सागर में वायुमंडलीय परिसंचरण सक्रिय है। इसके प्रभाव से 2 अक्तूबर तक मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान क्षेत्र में निम्न दाब की एक नई प्रणाली विकसित हो सकती है। यदि यह तंत्र प्रबल हुआ तो पूरे दक्षिण भारत के मौसम पर इसका प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा।

मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में वायुमंडलीय दबाव की स्थिति व्यापक है। इन क्षेत्रों में गरज, तेज़ हवाओं और हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका है। विभाग के अनुसार, 5 अक्तूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट वर्षा होती रह सकती है। Tamil Nadu Weather Alert

24 घंटों में नीलगिरि ज़िले के बंदलूर क्षेत्र में सर्वाधिक 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज

पिछले 24 घंटों में नीलगिरि ज़िले के बंदलूर क्षेत्र में सर्वाधिक 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार एवलांच, चेरुमुली, सेलम के यरकौड तथा कन्याकुमारी ज़िले के मुलंगिनाविलाई में 3 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई। अधिकारियों ने कहा कि इस वर्षा से पहाड़ी इलाकों में मिट्टी की नमी बनी हुई है, किंतु भूस्खलन की संभावना वाले संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सावधानी आवश्यक है।

मौसम केंद्र ने मछुआरों तथा तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि निम्न दाब प्रणाली के कारण समुद्र में लहरें ऊँची हो सकती हैं और हवा की रफ़्तार तेज़ होने की आशंका है। विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में इस प्रणाली का मार्ग और प्रभाव स्पष्ट हो जाएगा। अनुमान है कि इसके कारण उत्तर तमिलनाडु के तटीय भागों तथा आंतरिक ज़िलों में वर्षा की तीव्रता और बढ़ सकती है। स्थानीय प्रशासन को संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। Tamil Nadu Weather Alert