कलैक्ट्रेट सभागार में आगामी पर्वों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की

Bulandshahr

बुलन्दशहर ।  को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में जुमा अलविदा की नमाज 816 मस्जिदों में अदा की जायेगी तथा ईद की नमाज जनपद में 155 ईदगाहों पर व 440 मस्जिदों में अदा की जायेगी। शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ 55 गोष्ठियों का आयोजन किया जा चुका है।बैठक में शहर काजी सिकंदराबाद द्वारा बताया गया कि ईद की नमाज की व्यवस्था हेतु समाज से 150 वैलिंटरो को लगाया गया है जिससे ईद की नमाज पूर्ण व्यवस्था के साथ अदा की जा सके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से अलविदा जुमा का अवकाश घोषित किए जाने हेतु अनुरोध भी किया।

बैठक में शहर काजी बुलंदशहर अलविदा जुमा अदा किया जाने व ईदगाह पर आने वाले मार्गो पर सड़कों में गड्ढे तथा नालों में गन्दगी की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराने के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि पूर्व में कावड यात्रा के दौरान समाज के लोगो द्वारा कावड यात्रा पर पुष्प वर्षा कर गंगा जमुना तहजीब का परिचय दिया गया, इसी प्रकार आगामी त्यौहार अलविदा जुमा व ईद तथा परशुराम जयंती को सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने ने सड़क पर कार्यक्रम तथा गैर परंपरागत कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए एव समस्त धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को निर्देशित किया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी तथा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने व पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एव नमाज स्थल पर पानी की टैंकरों की व्यवस्था एव वैकल्पिक जनरेटरो की व्यवस्था तथा चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में खुर्जा की विद्युत आपूर्ति की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराने के विद्युत अधिकारी को निर्देश दिए। और त्यौंहारों पर बिना कटौती के पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में त्यौहारों के अवसर पर सड़कों पर पशुपालकों द्वारा पशुओ को छोड़ने एव पोस्टर/बैनर लगाने वालों पर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। साथ ही त्यौंहारों पर प्रत्याशियों द्वारा कोई चुनाव से सम्बन्धित कार्यक्रम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौंहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती प्रयंका सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह, एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी एव एस पी ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया व समस्त उपजिलाधिकारी एव समस्त सी ओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here