फिरोजाबाद । थाना जसराना क्षेत्र में एक किशोरी की धारदार हथियार से गले पर प्रहार कर हत्या कर दी गई है। उसका शव खेत में पड़ा मिला है। किशोरी रात के समय परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रही थी। इधर अब पुलिस ने हत्या के सही समय की जानकारी करने और किस हथियार से गले पर प्रहार कर हत्या की गई है, इसकी जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है । वहीं परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
UP Railway News: यूपी के इस जिले को मिली नई रेलवे लाइन, 52 गांवों की जमीन बनी ‘सोने की खान’
फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र अंतर्गत नगला जाट निवासी इंद्रपाल सिंह खेती का काम करते हैं। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। सबसे छोटी बेटी नेहा बघेल (17 साल) अपनी मां और बहन के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। वो इंटर की छात्रा थी । मंगलवार की सुबह जब नेहा अपने बिस्तर पर नहीं मिली तो परिवार के लोगों ने समझा कि वह पशुओं को चारा डालने या फिर शौच के लिए गई होगी । इधर गांव के बाहर नगला जाट और दिनौली गोरवा के बीच खेत में नेहा का शव पड़ा देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया गया कि नेहा की गले पर धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या की गई है। सूचना पर थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, वहीं एसपी देहात त्रिगुन बिसेन तथा क्षेत्राधिकारी जसराना राजेश गुनावत भी मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई है । एसपी ने बताया है कि तीन टीमों का गठन किया गया है ।