भरतपुर में हिंसक विवाद: घर में घुसकर किया परिवार पर हमला
Bharatpur Violent: करनाल। हरियाणा के करनाल ज़िले के भरतपुर गाँव में सोमवार रात्रि दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अन्य तीन लोग घायल हैं और उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच आरंभ कर दी है। घायल पक्ष के परिजनों ने बताया कि बिना किसी पूर्व विवाद के लगभग आठ से दस लोग लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से परिवारजन अत्यंत भयभीत हैं और दुख की स्थिति में हैं। Haryana News
घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया | Haryana News
डायल 112 के प्रभारी बलराज सिंह ने बताया, “हमें भरतपुर गाँव में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँचा। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया तथा करौंदा थाना प्रभारी को सूचित किया गया।”
जाँच अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि सुरेश और प्रवीण उर्फ पम्मी पड़ोसी हैं और दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। यह वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि प्रवीण पक्ष ने सुरेश और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश को गंभीर चोटें आईं और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अन्य परिजन भी घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका उपचार जारी है। दीपक कुमार ने आगे बताया, “फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जाँच कराई जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।” एक घायल महिला ने बताया कि हमलावर पक्ष के लोग उनके घर में जबरन घुस आए और पूरे परिवार पर अचानक हमला कर दिया। Haryana News