विद्यार्थियों को व्यायाम, प्रार्थना और गतिविधियों के लिए मिली नई सुविधा
Inaugurations: हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत चक ज्वालासिंह वाला के गांव गाहडू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित शैड व सीसी ब्लॉक का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में मौजूद जिला प्रमुख कविता मेघवाल, ग्राम पंचायत प्रशासक रेशम सिंह, ग्राम पंचायत सचिव संजीव चिलाना, हयात सिंह, राकेश सोलंकी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विद्यालय परिसर में बने इस शैड का निर्माण राज्य वित्त आयोग षष्ठम योजना के अंतर्गत 12 लाख रुपए की लागत से किया गया है। Hanumangarh News
जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में बच्चों के नियमित व्यायाम, प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक गतिविधियों और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लंबे समय से शैड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सूचना देने पर तुरंत स्वीकृति प्रदान की गई और समयबद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों को धूप और बारिश से सुरक्षित वातावरण मिलेगा और शिक्षा तंत्र और भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह शैड विद्यालय की आवश्यकता ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अहम कदम है। विद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ ने जिला प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सुविधा से विद्यालय में शिक्षा का वातावरण और भी सशक्त होगा। Hanumangarh News