झारखंड में कारोबारी पुनीत पोद्दार, सीए नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

Income Tax Raid

रांची (एजेंसी)। झारखंड में आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह व्यवसायी पुनीत पोद्दार और चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के कार्यालय और आवासीय परिसरों में छापेमारी की। यह कार्रवाई कर चोरी के संदेह में की गई है।आयकर सूत्रों ने बताया कि कांके रोड, अपर बाजार, चर्च कांप्लेक्स सहित 12 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। आॅपरेशन के लिए जमशेदपुर और आयकर विभाग की अन्य इकाइयों से टीम तैयार की गई है।

बताया जा रहा है कि टीम ने पुनीत पोद्दार के स्वामित्व वाली कपड़ा दुकान बाबूलाल प्रेमकुमार सहित से विभिन्न दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। बाबूलाल प्रेमकुमार पोद्दार परिवार की सबसे पुरानी व्यापारिक फर्म है, जो कपड़ों का कारोबार करती है। अभी तक किसी भी नकदी बरामदगी की सूचना नहीं है। आयकर विभाग की टीम का सर्च जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here