ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ (तीसरा संस्करण) का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने भारत की बदलती औद्योगिक तस्वीर, टेक्सेशन में सुधार, मोबाइल निर्माण में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में केंद्र सरकार की नीतियों को विस्तार से बताया।
2014 से अब तक टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव, शर्ट पर टैक्स 170 से घटकर 35 रुपए हुआ:पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 के पहले 1000 रुपये की शर्ट पर 170 रुपये टैक्स देना पड़ता था। जीएसटी सुधारों के बाद यह टैक्स घटकर 2017 में 50 रुपये हुआ और अब 22 सितंबर से सिर्फ 35 रुपये ही टैक्स देना होगा। इससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिली है। उन्होंने इस बदलाव को ‘ईमानदार कर प्रणाली’ का उदाहरण बताया और कहा कि इस मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिला है।
मोबाइल निर्माण में उत्तर प्रदेश बना देश का हब: 55 फीसद मोबाइल यूपी में बनते हैं
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत में जितने मोबाइल फोन बनते हैं, उनमें 55 प्रतिशत सिर्फ उत्तर प्रदेश में तैयार किए जाते हैं। यह राज्य की बदलती औद्योगिक पहचान और सरकारी नीतियों की सफलता का प्रमाण है।
जेम पोर्टल से 7 लाख करोड़ की खरीद, एमएसएमई को मिला सीधा लाभ
पीएम मोदी ने बताया कि सरकारी जेम ( गवर्मेन्ट ई मार्किट प्लेस) पोर्टल के माध्यम से अब तक 7 लाख करोड़ रुपये का सामान एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्योग) क्षेत्रों से खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक अब स्वदेशी को महत्व दे रहा है। हमारी कोशिश है कि हमारे छोटे उद्योग आत्मनिर्भर भारत के मजबूत स्तंभ बनें।
अपना बिज़नेस मॉडल आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप बनाएं:पीएम मोदी
व्यवसायियों और उद्यमियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने अपील की कि वे ऐसा बिजनेस मॉडल तैयार करें जो भारत को आर्थिक स्वतंत्रता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आत्मनिर्भर बना सके। भारत को अब किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। अब हमें खुद पर भरोसा करना है, अपने उद्यमों पर विश्वास करना है। यही ‘वोकल फॉर लोकल’ की आत्मा है।
ट्रेड शो में दिखा उत्तर प्रदेश का औद्योगिक आत्मविश्वासऔर हुनर
तीसरे संस्करण में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश-दुनिया के हजारों उद्यमी, निवेशक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की बढ़ती वैश्विक छवि, निवेश आकर्षण और औद्योगिक क्षमता का प्रतीक बनकर उभरा है।
अब भारत बना उत्पादन से उपभोग तक आत्मनिर्भर
प्रधानमंत्री के भाषण ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब केवल एक उपभोक्ता बाजार नहीं, बल्कि एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। उत्तर प्रदेश, इस बदलाव का अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है, जहां औद्योगिक विकास,सरल टैक्स प्रणाली,डिजिटल इकोसिस्टम और मजबूत कानून व्यवस्था निवेशकों को आकर्षित कर रही है।