पीरपैंती बना स्मार्ट ट्रैवल हब, अमृत भारत योजना से बढ़ेगी क्षेत्र की पहचान
Amrit Bharat Yojana: भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में स्थित पीरपैंती रेलवे स्टेशन (Pirpainti railway station) अब आधुनिकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनकर उभरा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का विस्तृत पुनर्विकास कार्य संपन्न हो चुका है, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी प्रमुखता से किया गया है। Bhagalpur News
नवीन स्वरूप में सजाए गए पीरपैंती स्टेशन की सबसे खास बात प्रवेश द्वार के समीप लगाए गए तीन रोबोटिक आकृतियाँ हैं, जिनमें से रेलवे से संबंधित घोषणाएँ प्रसारित होती हैं। यह तकनीकी नवाचार यात्रियों के लिए नई तरह का अनुभव प्रदान करता है। स्टेशन परिसर में भागलपुर के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों की झलक भी देखने को मिलती है। इनमें प्रमुख रूप से विक्रमशिला महाविहार, बटेश्वर धाम मंदिर तथा गंगा नदी के मध्य स्थित तीन पहाड़ियों पर बने मंदिरों की कलात्मक छवियाँ शामिल की गई हैं, जो इस क्षेत्र की ऐतिहासिक महत्ता को उजागर करती हैं।
प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन | Bhagalpur News
पीरपैंती स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर वे 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश भर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना है।
पूर्व रेलवे क्षेत्र के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि पीरपैंती स्टेशन को एनएसजी-5 श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है और इसे 18.93 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। परियोजना के अंतर्गत सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग व दूरसंचार, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट की स्थापना, रूफ प्लाजा और साइनेज सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए हैं। यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनज़र, स्टेशन परिसर में आगमन व प्रस्थान के लिए अलग-अलग ब्लॉक, चौड़े पैदल मार्ग, आकर्षक मूर्तियाँ, वृक्षारोपण, और सौंदर्यपूर्ण रोशनी व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है।
डीआरएम के अनुसार, स्टेशन के डिजाइन और आंतरिक सज्जा में स्थानीय कला और इतिहास की प्रेरणा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इससे स्टेशन न केवल परिवहन केंद्र के रूप में उभर रहा है, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त बना रहा है। अमृत भारत योजना का उद्देश्य है कि देश के 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को ऐसी ही सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए, जिससे रेलवे यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव मिल सके। Bhagalpur News
Narendra Modi’s Bikaner visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली बार मोदी को सु…