India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ा: पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में उठाया ये बड़ा कदम

Pakistan News
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ा: पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में उठाया ये बड़ा कदम . File Photo

India-Pakistan Tension: इस्लामाबाद। ताज़ा घटनाक्रम में पाकिस्तान ने भारतीय ध्वजवाहक जहाजों को अपने बंदरगाहों पर प्रवेश देने से मना कर दिया है। यह निर्णय शनिवार को उस समय लिया गया जब भारत सरकार ने इस्लामाबाद के विरुद्ध नए प्रतिबंधात्मक कदमों की घोषणा की, जिसमें पाकिस्तान से वस्तुओं के आयात और पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर रोक शामिल थी। Pakistan News

Ports closed for Indian ships: शनिवार को भारत ने घोषणा की कि अब पाकिस्तान से आने वाला अथवा उसके रास्ते गुजरने वाला कोई भी माल देश में नहीं लाया जाएगा। साथ ही, भारतीय बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निर्णय को देश की सुरक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा रुख बताते हुए “दृढ़ और निर्णायक” कार्रवाई का हिस्सा बताया।

पाकिस्तान के एक समाचार पत्र के अनुसार, शनिवार देर रात पाकिस्तान के बंदरगाह एवं शिपिंग विभाग ने निर्देश जारी किया कि:

कोई भी भारतीय ध्वजवाहक जहाज अब पाकिस्तानी बंदरगाहों में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

पाकिस्तानी जहाजों को भी भारतीय बंदरगाहों की ओर प्रस्थान करने से रोक दिया गया है।

किसी भी विशेष स्थिति में छूट की मांग की जाएगी तो उसका अलग से मूल्यांकन किया जाएगा।

यह कदम पाकिस्तान की समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है।

भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ा तनाव | Pakistan News

यह निर्णय ऐसे समय आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध अनेक कदम उठाए, जिनमें डाक व पार्सल सेवाओं को रोकना, सिंधु जल संधि को स्थगित करना, अटारी सीमा के ज़रिए व्यापार बंद करना और राजनयिक संबंधों में कटौती करना शामिल है। इसके प्रत्युत्तर में पाकिस्तान ने भी भारत के विरुद्ध कठोर कदमों की चेतावनी दी है, जिसमें शिमला समझौते को निलंबित करना भी शामिल है।

समुद्री व्यापार: अब प्रतीकात्मक

हालाँकि भारत और पाकिस्तान दोनों की अरब सागर में सीमाएँ हैं, लेकिन आपसी तनावपूर्ण संबंधों के चलते समुद्री व्यापार हमेशा ही सीमित रहा है। उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में लगभग 10 पाकिस्तानी झंडे वाले जहाज भारतीय बंदरगाहों पर पहुँचे थे, वहीं केवल 4 भारतीय ध्वजवाहक जहाज पाकिस्तान के बंदरगाहों तक गए थे।व्यापार का अधिकांश भाग तीसरे देशों या अटारी-वाघा सीमा जैसे ज़मीनी मार्गों के माध्यम से होता रहा है, जो अब पहलगाम हमले के पश्चात बंद हो चुका है। Pakistan News

NEET Exam 2025 Live Updates: जरा बचके! आज जिले में धारा 163 लागू है!