पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Indian Army
Indian Army पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पाकिस्तानी सेना ने लगातार पांचवें दिन मंगलवार रात को भी जम्मू- कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। सेना के प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की चौकियों से बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पार से और परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई।भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और आनुपातिक रूप से इसका उचित जवाब दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना पिछले पांच दिन से नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है, जिसका करारा जवाब दिया जा रहा है।