Today Weather: ‘सेनयार’ तूफान को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Today Weather
Today Weather: ‘सेनयार’ तूफान को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली। देश भर में इस सप्ताह मौसम की स्थिति एकदम भिन्न रूप में सामने आई है। उत्तर से दक्षिण तक मौसम के चरित्र में भारी विरोधाभास देखने को मिल रहा है—कहीं बर्फीली सर्द हवाएं और जहरीला धुआं जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, तो कहीं भारी वर्षा और समुद्री तूफान का खतरा मंडरा रहा है। Today Weather

जम्मू-कश्मीर में इस समय भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। पूरे कश्मीर क्षेत्र में तापमान हिमांक बिंदु से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है। अक्टूबर महीने से वर्षा के अभाव और रात्रि के समय आकाश के साफ रहने के कारण ठंड में असाधारण वृद्धि हुई है। परिणामस्वरूप अनेक क्षेत्रों में सामान्य जीवन बाधित है और दैनंदिन गतिविधियों में रुकावट उत्पन्न हो रही है।

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड लौटने के साथ वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर तक गिर चुकी है। प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को बवाना क्षेत्र में AQI 382 तक दर्ज किया गया, जो “अत्यंत खराब” श्रेणी में आता है। ऐसे में डॉक्टरों ने बिना मास्क खुले वातावरण में निकलने से बचने की सलाह दी है, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी समस्या वाले लोगों के लिए यह स्थिति अत्यधिक जोखिमपूर्ण मानी जा रही है। Today Weather

दक्षिण भारत में चक्रवात ‘सेनयार’ के प्रभाव से भारी वर्षा की संभावना

दक्षिण भारत में चक्रवात ‘सेनयार’ के प्रभाव से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु में 28 से 30 नवंबर के बीच प्रचंड वर्षा हो सकती है, जबकि केरल और माहे में 26 नवंबर को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम तथा रायलसीमा में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी 27 नवंबर तक तेज वर्षा और 50–60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवाओं की चेतावनी जारी है।

मौसम विभाग ने बताया कि मलक्का जलडमरूमध्य और बंगाल की खाड़ी के निकट बना निम्न दाब क्षेत्र मंगलवार को अवदाब में परिवर्तित हो गया है और यह बुधवार तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसी बीच, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई क्षेत्रों में प्रातःकाल व रात्रि में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। Today Weather