Indian stock market crashed Today: भारतीय शेयर बाजार आज गिरा धड़ाम! मिश्रित वैश्विक संकेत रहे कारण

Stock Market
Stock Market

Indian stock market crashed: मुंबई। सप्ताहभर की तेजी के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। वैश्विक संकेतों के दबाव में सेंसेक्स 290 अंक यानी 0.35 प्रतिशत टूटकर 81,709 अंकों पर खुला। इसी तरह निफ्टी 50 सूचकांक 93 अंक या 0.37 प्रतिशत फिसलकर 24,990 अंक पर आ गया। Indian Stock Market Today

ब्रॉडर मार्केट में कारोबार की शुरुआत मिश्रित रही। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक में 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक 0.65 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.45 प्रतिशत नीचे रहे। एफएमसीजी और धातु वर्ग के शेयरों में भी दबाव दिखा, जबकि अन्य अधिकांश सूचकांकों में मामूली तेजी बनी रही।

निफ्टी पैक में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयर रहे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे बड़ा हारी शेयर साबित हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम भी गिरावट की सूची में रहे।

अमेरिकी नीतियों और वैश्विक संकेतों का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी नीतियों और वैश्विक संकेतों का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, यदि निफ्टी 25,150 अंक से ऊपर टिकता है तो यह 25,250 और 25,500 की ओर बढ़ सकता है। वहीं नीचे की ओर 25,000 और 24,850 स्तर मजबूत समर्थन के रूप में देखे जा रहे हैं।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार के रूप में लौटे और उन्होंने 1,246 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी सक्रिय रहे और उन्होंने 2,546 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। डॉव जोन्स 0.34 प्रतिशत, नैस्डैक 0.34 प्रतिशत और एसएंडपी 500 सूचकांक 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। एशिया-प्रशांत बाजारों में हालांकि मिश्रित रुख दिखा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत और शेन्जेन सूचकांक 1.24 प्रतिशत की बढ़त में रहे। जापान का निक्केई स्थिर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.27 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 प्रतिशत मजबूत हुआ। Indian Stock Market Today

PM Modi Bihar-West Bengal visit: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर 18,200 करोड़ …