Saint MSG की शिक्षाओं से प्रेरित, कार्य किया काबिले-तारीफ

Honesty

सोनीपत। Honesty डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नित मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं और वो भी निस्वार्थ भावना से। सतगुरु पर पूर्ण विश्वासी सेवादारों का लाखों रुपये भी ईमान डुला नहीं सकता। ईमानदारी उनमें कूट-कूट कर भरी होती है।

इसी के तहत कश्मीरी इन्सां और सोमपाल इंसा सेक्टर 23 सोनीपत में किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक महिला पर्स मिला। पर्स को देखकर उन्होंने सोचा कि न जाने किस का पर्स गिर गया है। उन्होंने उसे लौटाने की नीयत से पर्स को टटोला तो उसमें उनको पर्स की मालिक महिला का नाम-पता व मोबाइल नंबर मिल गया। उन्होंने उस नंबर पर संपर्क करके महिला का पता पूछा और उसके पास जाकर महिला का पर्स उसको लौटा दिया। Honesty

दोनों सेवादारों की ऐसी ईमानदारी देखकर उक्त महिला ने उनका तहेदिल से धन्यवाद किया और साथ ही पूज्य गुरू संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं की सराहना की जिनकी शिक्षाओं पर चलकर उन्होंने ईमानदार दिखाकर उक्त महिला का पर्स वापिस लौटाया। Honesty

यह भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल के रेट्स को लेकर आया ताजा अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here