निर्माण सामग्री सड़क पर छोड़ी तो लगेगा जुर्माना: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: निर्माण सामग्री  सड़क पर छोड़ी तो लगेगा जुर्माना: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

नगर आयुक्त ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, इंटरलॉकिंग टाइल से खाली स्थानों को डस्ट-फ्री करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक  ने शहर भ्रमण के दौरान निर्माण विभाग की टीम के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और प्रमुख सड़कों एवं चौराहों के खाली स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल लगाकर डस्ट-फ्री रखने के निर्देश  दिए।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने  रोटरी गोल चक्कर, एलिवेटेड रोड, विवेकानंद नगर चौराहा, नेहरू नगर और कालका गड़ी चौक  पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। Ghaziabad News

विशेष रूप से कालकागड़ी में 3 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से 692 मीटर लंबाई और 1.80 मीटर चौड़ाई वाले नाले का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने नाले और सड़क के बीच गैप को देखते हुए इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के निर्देश  दिए। मुख्य अभियंता निर्माण  नरेंद्र कुमार चौधरी   ने बताया कि यह कार्य एक माह के भीतर पूरा हो जाएगा।इसके अलावा, नगर आयुक्त ने गांधीनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया और एमआरएफ सेंटर पर शेड लगाने तथा खाली स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में चल रहे मरम्मत कार्यों की रफ्तार बढ़ाने और प्रमुख चौराहों, सेंट्रल वर्ज तथा ग्रीन बेल्ट के पास खाली स्थानों को व्यवस्थित व धूल मुक्त बनाने के लिए कार्यवाही करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त  अवनींद्र कुमार , नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश , प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज  और महाप्रबंधक जल  कामाख्या प्रसाद आनंद  भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने शहर में सड़कों से सटे खाली स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल लगवाकर  वायु गुणवत्ता सुधार एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि निरीक्षण के समय यदि किसी फर्म द्वारा निर्माण सामग्री (सी एन्ड डी  वेस्ट) सड़क पर छोड़ी जाए, तो कार्य पूर्ण होने के बाद फर्म पर जुर्माना लगाया जाएग । उन्होंने सभी जोनों की टीम को निर्देशित किया कि वे शहर के सभी खाली स्थानों को इंटरलॉकिंग टाइल से सजाएँ और धूल मुक्त बनाएं। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Haryana and Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब वालों हो जाओ अलर्ट, ये दो दिन पड़ेंगी शीत लहर