मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Internship Fair: जय हिंद कॉलेज (स्वायत्त) के इन्क्यूबेटर एंड एक्सेलरेटर सेंटर (IAC) ने 25 सितम्बर 2025 को इंटरर्नशिप फेयर का दूसरा संस्करण आयोजित किया। यह आयोजन RUSA के अंतर्गत हुआ और इस वर्ष की शुरुआत में हुए पहले फेयर की सफलता के बाद इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया गया।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस बार फेयर में 1,500 से अधिक छात्रों की भागीदारी रही, जिन्होंने विभिन्न इंडस्ट्रीज़ में इंटर्नशिप के अवसर तलाशे। इस मौके पर पैंटालून्स, द वर्क्स, बैस्टियन, बेन्ने सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिसने इस फेयर को नेटवर्किंग और प्रोफेशनल ग्रोथ का मजबूत मंच बना दिया।
छात्रों और कंपनियों का सीधा संवाद
छात्रों को यहाँ रिक्रूटर्स से सीधे बातचीत करने, इंटर्नशिप हासिल करने और फैशन, हॉस्पिटैलिटी, लाइफस्टाइल तथा बिज़नेस सर्विसेज़ जैसे क्षेत्रों में करियर पाथवे समझने का अवसर मिला। छात्रों और कंपनियों दोनों की ओर से मिला सकारात्मक प्रतिसाद इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है।
प्राचार्य और मेंटर का अभिमत
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय डाभोलकर ने कहा,
“इंटरर्नशिप फेयर 2.0 इस बात का प्रमाण है कि उद्योग जगत को हमारे छात्रों की क्षमताओं पर भरोसा है। हमें गर्व है कि हम उन्हें ऐसा मंच प्रदान कर रहे हैं जो उनकी शैक्षणिक यात्रा को वास्तविक अवसरों से जोड़ता है।”
मेंटॉर-इन-चार्ज डॉ. राखी शर्मा ने कहा, “हर फेयर के साथ हम छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं से करीब लाने का प्रयास करते हैं। इंटरर्नशिप फेयर 2.0 ने एक बार फिर साबित किया है कि जय हिंद कॉलेज भविष्य के प्रोफेशनल्स को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
छात्रों की टीम ने निभाई अहम भूमिका
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस आयोजन की सफलता में फैकल्टी के मार्गदर्शन और मुख्य छात्र टीम की मेहनत ने बड़ी भूमिका निभाई। मीत चौहान (स्टूडेंट सेक्रेटरी), समीरा सेठी (डिप्टी स्टूडेंट सेक्रेटरी), पार्थ मुलचंदानी, देवांश पमनानी, सायिशा राय, सुहानी खूले, अंश खाबिया, तनिष्क डांगे और जय गांधी जैसे छात्रों की समर्पित टीम ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इंडस्ट्री-एकेडेमिया सहयोग का मजबूत मंच
मजबूत इंडस्ट्री भागीदारी, छात्रों की जबरदस्त उपस्थिति और सार्थक परिणामों के साथ, इंटरर्नशिप फेयर 2.0 जय हिंद कॉलेज की यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है। इस आयोजन ने IAC को एक ऐसे हब के रूप में स्थापित किया है जो उद्यमिता, प्रोफेशनल डेवेलपमेंट और इंडस्ट्री-एकेडेमिया सहयोग को आगे बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश! रहें सावधान