दैनिक सच कहूँ की खबर का असर…

Kairana News
Kairana News: स्टाम्प ओवर रेटिंग प्रकरण की जांच शुरू, हड़कंप

स्टाम्प ओवर रेटिंग प्रकरण की जांच शुरू, हड़कंप

  • सोशल मीडिया पर वायरल ‘दैनिक सच कहूँ’ की खबर पर सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से स्वतः संज्ञान लेकर शुरू की गई जांच
  •  लोगो की जेब पर ‘डाका’ डाल रहे स्टाम्प विक्रेता, जिम्मेदार खामोश के शीर्षक के साथ में अखबार के रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी खबर, जांच शुरू होने से ओवर रेटिंग कर रहे स्टाम्प वेंडर्स में मची खलबली

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: कैराना कचहरी में स्टाम्प वेंडर्स द्वारा की जा रही ओवर रेटिंग प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। ओवर रेटिंग के मामले को राष्ट्रीय समाचार-पत्र ‘दैनिक सच कहूँ’ ने अपने रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसकी कटिंग सोशल मीडिया की विभिन्न साइट्स के माध्यम से वायरल हुई थी। वायरल खबर पर संज्ञान लेकर उप-निबंधक कार्यालय कैराना की ओर से प्रकरण की जांच शुरू की गई है, जिससे ओवर रेटिंग करने वाले स्टाम्प वेंडर्स में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

विगत रविवार को समाचार-पत्र ‘दैनिक सच कहूँ’ ने कैराना कचहरी में हो रही स्टाम्प की ओवर रेटिंग की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें स्टाम्प वेंडर्स द्वारा की जा रही मनमानी को उजागर किया गया था। खबर के माध्यम से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को भी सवालों के कठघरे में खड़ा किया गया था। अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग सोशल मीडिया की विभिन्न साइट्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व एक्स आदि पर खूब वायरल हुई थी। वायरल खबर पर उप-निबंधक कार्यालय कैराना द्वारा सोमवार को स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू की गई है। हालांकि जांच का परिणाम अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन जांच कार्यवाही से स्टाम्प वेंडर्स में खलबली मच गई है।

इस्लामपुर घसौली निवासी युवक से वसूले गए थे ओवर रेट | Kairana News

शनिवार को कांधला ब्लॉक क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी कुलदीप नामक युवक कैराना कचहरी में स्टाम्प खरीदने के लिए पहुंचा था, जिससे कचहरी प्रांगण में बैठने वाले एक स्टाम्प वेंडर्स ने 1550 रुपये वसूले थे, जबकि स्टाम्प की वास्तविक कीमत 1290 रुपये थी।

कुलदीप ने वेंडर्स से ऋण कार्य हेतु कांधला में स्थित यूनियन बैंक प्रबंधक के पक्ष में गोविंद इन्सां स्वामी के नाम से स्टाम्प खरीदे थे, जिसमें 100 रुपये की कीमत के दस, 50 रुपये के पांच तथा बीस रुपये के दो स्टाम्प शामिल थे। युवक से 260 रुपये ओवर रेट वसूल किया गया था। युवक द्वारा स्टाम्प वेंडर्स को की गई ट्रांजेक्शन की डिटेल भी जांच अधिकारी को उपलब्ध कराई गई है।

मीडियाकर्मियों का कॉल रिसीव करना मुनासिब नही समझते सब-रजिस्ट्रार

शासन की ओर से नौकरशाही को जनहित से जुड़े मसलों पर मीडिया से संवाद करने हेतु स्पष्ट संदेश दिया गया है ताकि शासन-प्रशासन की छवि अथवा प्रचार-प्रसार से जुड़ी तथ्यात्मक व सटीक सूचनाएं मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंच सके, परन्तु उप-निबंधक कैराना को शासन की उक्त गाइडलाइंस अथवा सलाह से कोई सरोकार नही है। सब-रजिस्ट्रार कैराना स्वयं को इन सब से श्रेष्ठ समझते है। Kairana News

वह स्थानीय मीडियाकर्मियों की कॉल रिसीव करना मुनासिब नही समझते है। सोमवार को ओवर रेटिंग प्रकरण की जांच के सम्बंध में कैराना सब-रजिस्ट्रार के मोबाइल नंबर पर तीन बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की। वहीं, उपनिबंधक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक अरुण कुमार का कहना है कि स्टाम्प ओवर रेटिंग के मामले की जांच की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– भारी बरसात के अलर्ट पर वर्क फ्रॉम होम की सलाह