Mustafizur Rahman Released in KKR: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए अपनी टीम से अलग कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह बीसीसीआई के आदेश और निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप लिया गया है। Cricket News
केकेआर की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग के नियामक के रूप में बीसीसीआई ने आगामी सत्र से पहले मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया था। बोर्ड की सलाह के अनुसार कार्रवाई पूरी की गई है और नियमों के तहत टीम को उनके स्थान पर नया खिलाड़ी चुनने की अनुमति दी जाएगी। संबंधित जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी। इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को केकेआर को औपचारिक रूप से मुस्तफिजुर रहमान को टीम से मुक्त करने तथा विकल्प खिलाड़ी चुनने की स्वीकृति दी थी।
हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा ने दोनों देशों में गंभीर प्रतिक्रिया को जन्म दिया
यह फैसला बांग्लादेश में हाल के महीनों में सामने आई हिंसक घटनाओं की पृष्ठभूमि में लिया गया है। दिसंबर माह में हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा ने दोनों देशों में गंभीर प्रतिक्रिया को जन्म दिया था। मैमनसिंह जिले में एक गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी, जबकि जांच में वह निर्दोष पाए गए। इसके कुछ समय बाद राजबाड़ी जिले के पंग्शा उपक्षेत्र में एक अन्य हिंदू युवक की भी भीड़ द्वारा हत्या की घटना सामने आई। इन घटनाओं के बाद भारत में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आईपीएल टीम में मुस्तफिजुर रहमान की मौजूदगी का विरोध किया था और उन्हें केकेआर से बाहर करने की मांग उठी थी।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 30 वर्षीय मुस्तफिजुर बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज माने जाते हैं और दुनिया की कई प्रमुख टी20 लीगों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2016 से आईपीएल में खेलना शुरू किया और इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल में अब तक खेले गए 60 मुकाबलों में उन्होंने 65 विकेट हासिल किए हैं। Cricket News















