MCX Gold Price Today:नई दिल्ली। मंगलवार प्रातः घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। यह बढ़त मुख्यतः वैश्विक सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते देखी गई। प्रातः लगभग 9:10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून माह की डिलीवरी वाला सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹96,018 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इससे एक दिन पूर्व सोमवार को यही अनुबंध 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹95,721 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। Gold Price Today
इस वजह से आता है कीमतों में उतार-चढ़ाव | Gold Price Today
हाल के दिनों में वैश्विक व्यापार तनावों में कमी और भू-राजनीतिक परिस्थितियों में अपेक्षाकृत स्थिरता के कारण सोने की मांग में मजबूती देखी गई है। साथ ही, अमेरिका में कर-कटौती संबंधी कानूनों के प्रभाव से बढ़ते वित्तीय घाटे की चिंता ने भी निवेशकों को सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर आकर्षित किया है। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी तथा ऋण संकट की आशंका के चलते पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कमोडिटी अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, “सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार बंद रहने के कारण सोने में स्थिरता रही। हालांकि, प्रातः सत्र में कीमतों में कुछ नरमी आई।” उन्होंने बताया कि यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद निवेशकों की तत्काल चिंताएं कुछ हद तक कम हुई हैं। ट्रम्प प्रशासन द्वारा जुलाई तक 50% टैरिफ लागू करने के प्रस्ताव को स्थगित करने का निर्णय भी बाज़ार को राहत प्रदान करता है।
आज बाज़ार की दृष्टि मुख्यतः अमेरिका के टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर और उपभोक्ता विश्वास से संबंधित आँकड़ों पर रहेगी। इन आर्थिक संकेतकों से सोने की आगे की दिशा निर्धारित हो सकती है। सोने में हालिया लाभ के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है। ऐसे में यह विचारणीय है कि क्या निवेशक वर्तमान स्तर पर खरीदारी करें या और गिरावट की प्रतीक्षा करें। बाजार विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दीर्घकालिक निवेश हेतु सोना अभी भी एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है, किंतु लघुकालिक अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए सतर्कता आवश्यक है। Gold Price Today
Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर, दहशत के साए में लोग