Heavy Rain News: भारी बरसात से मौसम हुआ सुहावना, उमस से मिली राहत

Ludhiana News
Ludhiana News: बारिश के बाद जमा पानी में से गुजरते बच्चे व राहगीर। तस्वीर: सिंगला

जून माह में महानगर लुधियाना में हुई 102.2 एमएम बारिश

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: पिछले कई दिनों से छाए हुए बादलों से छाई उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ था, जिसके दौरान मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है। रुक-रुककर हुई बारिश से भले ही मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई जगहों पर लोगों को परेशानियां भी झेलनी पड़ी। महांनगर में सुबह से दोपहर तक चार-पांच बार रुक-रुककर बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों व निचली जगहों पर पानी भर गया, जिससे खस्ताहालत सड़कों में पड़े गड्ढे ढक गए जो कि राहगीरों के लिए बड़े हादसों का कारण बनते रहे।

खासकर दोपहिया वाहन चालकों या पैदल जाने वाले लोगों को सड़कों पर जमा हुए बारिश के पानी के चलते मुश्किलों से जूझना पड़ा। वहीं कई जगहों पर रेहड़ी- फड़ी वालों को भी बारिश से आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ा। बावजूद इसके हर कोई बारिश से मिली राहत से खुश दिखाई दिया। मौसम विज्ञान चंडीगढ़ के मुताबिक पंजाब में लुधियाना सहित दसूहा, आदमपुर, अमृतसर, गढ़शंकर, नकोदर, रोपड़, हलवारा, अलीवाल व कोटला में बारिश हुई। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को बठिंडा का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि हलवारा (लुधियाना) का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सैलसियस दर्ज हुआ। Ludhiana News

इसी तरह पंजाब में सबसे अधिक सुहावना मौसम मंगलवार को लुधियाना, अमृतसर व पटियाला का रहा है। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. पवनीत कौर किंगरा ने कहा कि जारी वर्ष के बीते जून माह में महानगर लुधियाना में 102.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास मुताबिक सबसे अधिक बारिश जून 2011 में हुुई थी। उस समय 352.9 एमएम बारिश दज की गई थी, जबकि सबसे कम जून 2020 में 9.6 एमएम रिकॉर्ड की गई है।

प्रतिवर्ष बारिश एमएम में | Ludhiana News

  • 2016 – 86 एमएम
  • 2017 – 127. 6 एमएम
  • 2018 – 141.8 एमएम
  • 2019 – 29.9 एमएम
  • 2020 – 9.6 एमएम
  • 2021 – 84.8 एमएम
  • 2022 – 70.6 एमएम
  • 2023 – 94 एमएम
  • 2024 – 48.6 एमएम
  • 2025 – 102.2 एमएम

यह भी पढ़ें:– Ration Card News: गरीबों को मिलने वाले सरसों के तेल पर महंगाई का तड़का