दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं लपटें
- शॉर्ट सर्किट बताया गया आग लगने का कारण
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram Fire: यहां शीतला कालोनी में बुधवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को पांच घंटे लगे। दो किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी। जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 के निकट शीतला कॉलोनी के छोटूराम चौक पर बुधवार देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगी देखकर लोगों में दहशत फैल गई। क्षेत्र में काफी धुआं फैल गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। Gurugram News
आग बुझानी शुरू की तो आग और अधिक भडकने लगी। पांच फायर ब्रिगेड स्टेशन से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। कबाड़ के गोदाम में कागज, प्लास्टिक का सामान व अन्य सामान रखा हुआ था। रात को जब आग लगी तब लोग आराम से सो रहे थे। आग की लपटें जब आसमान में उठीं तो लोगों को भी आग लगने का पता चला। धुआं घरों में घुस गया और लोगों को दिक्कत आने लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग की इस घटना में लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पांच घंटे में आग पर काबू पाया गया। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– कैराना में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, लाखों का नुकसान