जम्मू-कश्मीर पुलिस मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोपी डॉक्टर सहारनपुर से काबू

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

सहारनपुर। जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों से जुड़ी जांच में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गुरुवार देर शाम सहारनपुर पहुँची और अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आदिल अहमद को हिरासत में लेकर श्रीनगर रवाना हो गई। Saharanpur News

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जैश-ए-मोहम्मद के प्रचार वाले पोस्टर चिपकाए गए थे। इस मामले में श्रीनगर पुलिस ने 28 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पोस्टर लगाते हुए दिखाई दिया, जिसकी पहचान डॉक्टर आदिल के रूप में हुई।

डॉक्टर आदिल अहमद, जो अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) का निवासी है, पिछले कुछ समय से सहारनपुर के एक बड़े निजी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में सेवाएँ दे रहा था। फुटेज में समानता मिलने पर पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की तथा मोबाइल लोकेशन के विश्लेषण के आधार पर उसकी गतिविधियों की पुष्टि की। Saharanpur News

इसके बाद श्रीनगर पुलिस एक विशेष टीम के साथ सहारनपुर पहुँची। स्थानीय पुलिस और विशेष संचालन दल के सहयोग से अस्पताल परिसर से उसे शांतिपूर्वक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर पुलिस ने एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी से मुलाकात कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। इसके उपरांत आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ समय पहले दिल्ली रोड स्थित एक अन्य अस्पताल में भी नौकरी कर चुका है। हाल ही में 4 अक्टूबर को उसने सहारनपुर में ही एक महिला चिकित्सक से विवाह किया था। इस बीच जिला पुलिस व स्थानीय खुफिया इकाई सतर्क हो गई है। सहारनपुर के कई निजी अस्पतालों में जम्मू-कश्मीर से आए चिकित्सक कार्यरत हैं, जिसके कारण अब उनके सत्यापन और गतिविधियों की निगरानी को लेकर भी सजगता बढ़ा दी गई है। Saharanpur News