Body Donation: 75 वर्षीय श्रीमती जसविंदर कौर ने मरणोपरांत शरीर दान करके अपना नाम अमर कर दिया

Body Donation News
Body Donation: 75 वर्षीय श्रीमती जसविंदर कौर ने मरणोपरांत शरीर दान करके अपना नाम अमर कर दिया

सूरतगढ़ (गोविंद भार्गव)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से माता श्रीमती जसविंदर कौर (75 वर्षीय) ने मरणोपरांत अपना शरीर दान करके अपना नाम अमर कर दिया है। शरीरदानी जसविंदर कौर के पुत्र अंग्रेज सिंह ने बताया कि हमारा पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। पूजनीय संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से हमारी माता जी ने आज मरणोपरांत अपना शरीर दान करके अपना नाम अमर कर दिया है। Body Donation News

अंग्रेज सिंह के अनुसार डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा तथा विनती का शब्द लगाकर माता जी का शरीर जोधपुर मेडिकल क्लोज रिसर्च सेंटर में दान किया गया है। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी तथा शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से जगजीत सिंह ढ़िल्लों (पति), अंग्रेज सिंह (पुत्र), हरनेक सिंह (पुत्र), संतोख सिंह (पुत्र), अमरजीत कौर (पुत्री), सूबेदार सिंह (पौत्र), प्रेमीसेवक मनदीप, प्रेमीसेवक सुखदेव, ब्लॉक प्रेमीसेवक रविन्द्र बागड़ी, रेशम बराड़, महेंद्र भुई, हरि अनुपानी, पूर्ण गजरा, गोविंद भार्गव पत्रकार, सरदारीलाल, ऊषा अरोड़ा, रमेश बहन, दीपक अरोड़ा, जगजीत बराड़, दलवीर सिंह, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष परसराम भाटिया, योगेश मेघवाल, यूथ कांग्रेस के प्रेस प्रवक्ता, कमलेश मीणा, मीणा समाज के राष्ट्रीय महासचिव, व्याख्याता प्रवीण भाटिया, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। Body Donation News