ट्रांसफॉर्मर से तांबा चोरी प्रकरण में जेई ने दर्ज कराया मुकदमा

Kairana News
Kairana News: ट्रांसफॉर्मर से तांबा चोरी प्रकरण में जेई ने दर्ज कराया मुकदमा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Theft Case: किसान के खेत पर रखे ट्रांसफॉर्मर में से तेल व तांबा चोरी किये जाने के प्रकरण में मोहम्मदपुर राई बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता ने कोतवाली पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। विगत गुरुवार की रात्रि कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी कय्यूम खान के ग्राम रामड़ा के निकट स्थित खेत पर रखे ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों ने तेल व तांबा चोरी कर लिया था। Kairana News

पीड़ित किसान ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। किसान के खेत पर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मोहम्मदपुर राई से आपूर्ति होती है, जिसके चलते उक्त बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता रवि वर्मा ने अज्ञात चोर के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन)-2003 की धारा-136 के तहत स्थानीय कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक ने सुनी जनसमस्याएं