गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका में हुई वारदात
हनुमानगढ़। गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका में रात्रि को ताले तोड़कर सूने घर में घुसे अज्ञात चोर ने जेवरात व नकदी चोरी कर ली। जिस घर में चोरी हुई, वह घर पिछले कई दिनों से बंद था। गृह स्वामी के परिवार के सदस्य ने घर संभाला तो ताले टूटे देख चोरी का पता चला। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कुलदीप (34) पुत्र वेदप्रकाश नाई निवासी गांव परलीका ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसके ताऊ के लड़के रमेश कुमार पुत्र रामकमार नाई का घर परलीका के वार्ड आठ में है। Hanumangarh News
रमेश कुमार अपने घर से बाहर गुजरात के वापी शहर में नौकरी करता है। इसलिए रमेश कुमार के घर पर ताला लगा था तथा चाबी उसके पास थी। जब वह दोपहर में सम्भालने गया तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर से सोने की दो बिन्टी, तीन-चार नोज पिन व 20-30 हजार रुपए नकदी तथा अन्य सामान की चोरी हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि को घर में घुसकर यह सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई अक्षय कुमार के सुपुर्द की। Hanumangarh News