जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एयरपोर्ट में पाई गई कमियों को सुधारने के लिए कहा। Jodhpur News
मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं प्रधानमंत्री से मिलकर अनुरोध करूंगा कि वे इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने जोधपुर आएं। मुझे विश्वास है कि वे मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे।”
शेखावत ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण योजनानुसार पूर्ण हो रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है। उद्घाटन के बाद आम जनता को सुविधा और कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अक्टूबर के अंत तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है और निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूरा किया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी बताया कि उद्घाटन के बाद रोजाना 13 नई उड़ानें संचालित होंगी, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु सहित अन्य प्रमुख शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ से आने वाले विमानों में ईंधन की भराई यहीं की जाएगी। इस उद्देश्य के लिए राजस्थान सरकार ने विमान ईंधन पर वैट में कमी की है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शेखावत ने कहा कि इस कदम से जोधपुर में एयर ट्रैफिक में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों के लिए एयर यात्रा और अधिक सुविधाजनक बनेगी। उन्होंने हवाई अड्डे के उद्घाटन को तीसरी दीपावली से तुलना करते हुए इसे विशेष अवसर बताया। Jodhpur News