Manipur militant arrest: मणिपुर में संयुक्त बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान में किये 10 उग्रवादी गिरफ्तार

Manipur News

Manipur militant arrest: इंफाल। मणिपुर में केंद्र और राज्य की संयुक्त सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद-निरोधी अभियान के तहत बीते 24 घंटों के भीतर विभिन्न प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े 10 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारियां राज्य के छह ज़िलों—इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग, तेंगनौपाल और तामेंगलोंग में की गई हैं। Manipur News

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए उग्रवादी कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके), तथा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) जैसे संगठनों से संबंध रखते हैं। तेंगनौपाल जिले से, जो म्यांमार की सीमा से लगा हुआ है, पीआरईपीएके और पीएलए के एक-एक सक्रिय सदस्य को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से सुरक्षा बलों ने मोबाइल फोन, दस्तावेज़, हथियार, गोलाबारूद और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। फिलहाल, मणिपुर पुलिस, सेना, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमें मिलकर राज्य के घाटी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। Manipur News

उग्रवादियों की आपसी झड़प के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

इस बीच, नोनी जिले में हाल ही में हुई उग्रवादियों की आपसी झड़प के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह संघर्ष लोंगपी गांव के निकट दवीजांग जंगल क्षेत्र में हुआ था, जिसमें चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए) के कम से कम पांच सदस्य मारे गए थे। यह संगठन किसी भी ‘ऑपरेशन सस्पेंशन’ समझौते में शामिल नहीं है।

राज्य पुलिस ने आम जनता से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों एवं भ्रामक वीडियो के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि किसी भी वीडियो या ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि पुलिस नियंत्रण कक्ष से की जा सकती है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि भ्रामक सामग्री प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया है कि यदि उनके पास किसी भी प्रकार के लूटे गए हथियार, गोलाबारूद या विस्फोटक सामग्री है, तो वे उसे तुरंत पुलिस या नजदीकी सुरक्षा बलों को सौंपें। Manipur News

Australia Hindu temple attack: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मंदिर पर नस्लीय हमला, भारतीय समुदाय में रोष