कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम कैराना ने तहसील क्षेत्र में स्थित कांवड़ मार्ग का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को तमाम व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। Kairana News
शुक्रवार को श्रावण मास का पहला दिन था। इसी के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी के मद्देनजर एसडीएम कैराना एसडीएम निधि भारद्वाज शुक्रवार दोपहर के समय कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकली। इस दौरान उन्होंने यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज से लेकर तहसील क्षेत्र के शेखूपुरा बिजलीघर तक कांवड़ मार्ग का गहन निरीक्षण किया। Kairana News
एसडीएम ने कांवड़ मार्ग पर बने चिकित्सा, प्रकाश, पेयजल, भोजन, सुरक्षा एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को गहनता से परखा। औद्योगिक क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही, सम्बंधित अधिकारी को इसे बेहतर करने को कहा। एसडीएम ने सड़क किनारे पैदल कांवड़ियों के लिए निर्धारित किये गए मार्ग के समतलीकरण एवं साफ-सुथरा करने के निर्देश भी मातहतों को दिए है। इस अवसर पर तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान भी मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– फोन की कॉल डिटेल से मामले में आया नया मोड़, अब गैर इरादतन हत्या के केस में 3 आरोपी गिरफ्तार