कैराना के युवक की हरियाणा में संदिग्ध मौत, कोहराम

Kairana News
Kairana News: कैराना के युवक की हरियाणा में संदिग्ध मौत, कोहराम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना के युवक की हरियाणा के समालखा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव जीटी रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान निवासी शौकीन का 21 वर्षीय पुत्र इमरान अपने दो भाइयों तौसीक व रिजवान के साथ में हरियाणा के समालखा में किराए पर कमरा लेकर स्टील के गेट व ग्रिल लगाने का कार्य करता था। सोमवार को इमरान के दोनों भाई कैराना आ गए, जबकि वह कमरे पर रुक गया। बताया गया है कि रात्रि करीब दस बजे इमरान अपने साथियों को दुकान से सामान लाने की बात कहकर कमरे से चला गया। Kairana News

अगले दिन इमरान का खून से लथपथ शव समालखा में जीटी रोड के किनारे पड़ा मिला। प्रातः करीब पांच बजे स्थानीय पुलिस ने मामले की सूचना युवक के पिता शौकीन को दी। इस पर मृतक के पिता व परिवार के अन्य सदस्य रोते-बिलखते समालखा पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। बुधवार को पोस्टमार्टम के पश्चात युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक युवक के शव को गमगीन माहौल में कस्बे के कांधला बस स्टैंड के निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक युवक पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का बताया गया है। मृतक का पिता बाग ठेके पर लेने का कार्य करता है। मृतक युवक कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ त्यागी का सगा भांजा बताया गया है। युवक की मौत पर पत्रकार संगठन कैराना की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने किया सी-पाइट प्रशिक्षण व रोजगार केंद्र का शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here