India U-19 vs South Africa U-19: पहले ही मैच में छाए शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम एकेडमी के कनिष्क चौहान! साउथ अफ्रीका को दी मात

IND U-19 vs SA U-19
India U-19 vs South Africa U-19: पहले ही मैच में छाए शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम एकेडमी के कनिष्क चौहान! साउथ अफ्रीका को दी मात

भारत ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बना ली है लीड

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम एकेडमी, सरसा के युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान ने विलोमूर पार्क में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ खेले गए यूथ वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने यह मुकाबला 25 रन से जीता। भारत ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए थे और इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 27.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 148 रन बना सकी थी। इसी के साथ भारत ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। IND U-19 vs SA U-19

सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 5 जनवरी को, जबकि तीसरा मैच 7 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है। शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम ने कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बातचीत के दौरान बताया कि कनिष्क चौहान ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की बदौलत ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं और टीम की जीत के लिए योगदान दे रहा हूं।

बल्लेबाजी में 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 रन

जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि कनिष्क ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर भारतीय टीम को 300 रन से पार पहुंचाने में अह्म योगदान दिया। उन्होंने हरवंश पंगालिया के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी भी की।  इससे पूर्व भारतीय टीम 67 रनों पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, ऐसी पारी की जरुरत थी उसी के अनुरुप कनिष्क चौहान ने विकेट पर टिककर खेलते हुए 32 रनों की अह्म पारी खेली।

वहीं कनिष्क ने गेंदबाजी में 4.4 ओवर में 23 रन दिए। कनिष्क के 5वें ओवर में बारिश ने दखल दिया, उसके बाद खेल रोका गया, फिर दोबारा मैच शुरु नहीं हुआ। बता दें कि शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के कनिष्क चौहान 15 जनवरी से छह फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए भी भारतीय टीम में चयनित हो चुके है और इस बार आईपीएल 2026 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे। IND U-19 vs SA U-19