कांवड़ यात्रा: अराजक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई: जे रविंद्र गौड़  

Ghaziabad
Ghaziabad कांवड़ यात्रा: अराजक तत्वों  पर  होगी सख्त कार्रवाई: जे रविंद्र गौड़  

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। कांवड़ यात्रा-2025 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। गाजियाबाद पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़  की अध्यक्षता में अहम गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें यात्रा को सुरक्षित, सुचारू और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत योजना बनाई गई। गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून-व्यवस्था), पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ,डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी,डीसीपी ट्रांस हिंडन  निमिष पाटिल  , डीसीपी यातायात  सच्चिदानंद व अभिसूचना अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक, और सभी जोनल सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे। पुलिस ने कांवड़ रूट को 124 बीटों में विभाजित किया है, जिन्हें ‘कांवड़ बीट’ नाम दिया गया है। हर बीट की जिम्मेदारी एक पुलिस अधिकारी को दी गई है। रूट पर 1657 सीसीटीवी  कैमरे, 71 बैरियर, 33 सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, और 1560 पुलिस स्वयंसेवक लगाए गए हैं।

PRV व चीता मोबाइल यूनिट को रूट पर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर तैनात किया गया है।अग्निशमन से लेकर बिजली सुरक्षा तक के निर्देश दिए। कांवड़ शिविरों में फायर सेफ्टी के लिए अग्निशमन यंत्र, रेत की बाल्टियां और पानी के ड्रम अनिवार्य किए गए हैं। बिजली सुरक्षा के मानकों का पालन करवाने हेतु शिविर आयोजकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़ की ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक न हो, इसके लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ रूट के आसपास के क्षेत्रों में अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामुदायिक समरसता का प्रतीक है, जिसे हर हाल में शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराया जाएगा।10587 शांति समिति के सदस्यों को यात्रा में सहयोग के लिए तैनात किया गया है, जिन्हें विशेष पहचान पत्र (आईडी  कार्ड) भी जारी किए गए हैं।

ट्रैफिक और कंट्रोल रूम: सख्त योजना लागू

यात्रा के दौरान निर्धारित डायवर्जन रूटों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी। यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पूरे रूट पर निगरानी के लिए एक  मुख्य कंट्रोल रूम, 4 स्थायी कंट्रोल रूम, 2 सब-कंट्रोल रूम, और 8 स्टैटिक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

मेरठ बॉर्डर पर होगी कांवड़ियों की गिनती

मेरठ बॉर्डर पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा जो कांवड़ियों और वाहनों की संख्या को रिकॉर्ड कर, ग्रुप के माध्यम से आगे की पुलिस टीम को अलर्ट करेगा। इससे आवागमन व भीड़ प्रबंधन को सुगम बनाया जाएगा।