गुरू पूर्णिमा पर्व पर आज के टाइम में भी गुरु का महत्व उतना ही है जितना पुराने जमाने में था- पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

Yamunanagar News
Yamunanagar News: गुरू पूर्णिमा पर्व पर आज के टाइम में भी गुरु का महत्व उतना ही है जितना पुराने जमाने में था- पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने गुरू पूर्णिमा पर गुरुजनों को किया प्रणाम

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Yamunanagar News: पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए गुरू पूर्णिमा के शुभ पर्व पर उन्होंने आश्रम बनियोंवाला में आदरणीय गुरु जी, भीलपुरा आदरणीय के गुरू जी व देवधर स्थित कन्या गुरुकुल के आदरणीय ओमप्रकाश गांधी जी सहित बहुत से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर माननीय गुरूजन के चरणों में शीश नवाया व आर्शीवाद प्राप्त किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि पूर्णिमा 2025 इस बार 10 जुलाई को मनाई जा रही है। हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है।

इस दिन का महत्व हमारे जीवन में बेहद खास है,कहते हैं गुरु ही हमारे जीवन की नैया को पार लगाने वाले होते हैं, वो हमें सही-गलत का फर्क समझाते हैं,कठिनाइयों में हौसला देते हैं और अपने अनुभवों से हमें जिंदगी की असली समझ देते हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज के टाइम में भी गुरु का महत्व उतना ही है जितना पुराने जमाने में था,फर्क बस इतना है कि अब लोग अपने गुरु को सम्मान देने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक पोस्ट और यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए अपने दिल की बात कह देते हैं, ये नया तरीका है लेकिन इमोशन वही पुराने हैं, दिल से जुड़ाव, आदर और कृतज्ञता।भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने यमुनानगर स्थित मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर गुरू जी के चरणों में शीश नवाया व आर्शीवाद प्राप्त किया। Yamunanagar News

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो गुरु की पूजा और सम्मान के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर, हम अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।जीवन में गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम अपने गुरुओं की महत्ता को समझते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं,गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम ज्ञान और शिक्षा के महत्व को समझते हैं और अपने गुरुओं से प्राप्त ज्ञान को अपनाने का प्रयास करते हैं। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम आध्यात्मिक विकास के लिए प्रयास करते हैं और अपने गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित कुमार देवघर,मंडल महामंत्री विनीत सिंगला, मंडल महामंत्री विजय सिंह, पूर्व सरपंच ओमकार देवघर, भाजपा नेता अमित कोहलीवाला,चिराग सपरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ रहे।

यह भी पढ़ें:– Govt Job Alert: बेरोजगारों के लिए आई अच्छी खबर, निकली है नौकरी, हजार से लेकर लाखों का वेतन, फिर ना कहना कि बताया नहीं….