कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया याद

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया याद

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kargil Vijay Diwas: उपमंडल के गांव रोहना में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 25 वा कारगिल विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। कांग्रेस नेता मास्टर जय भगवान चौलका ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी व ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने घुसपैठियों को बाहर निकलने और खोए हुए क्षेत्र को दोबारा पाने के लिए ऑपरेशन विजय शुरू करके मुंह तो तोड़ जवाब दिया था। Kharkhoda News

यह संघर्ष 2 महीने से अधिक समय तक चला और बेहद चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में लड़ा गया था। पहाड़ी इलाके के साथ-साथ अधिक ऊंचाई के कारण सैनिकों के लिए लड़ना मुश्किल हो गया था। तापमान शून्य से नीचे तक गिर गया था। जिस कारण सैनिकों के लिए जीवित रहना कठिन हो गया। चुनौतियों के बावजूद भारतीय सेना घुसपैठियो को पीछे धकेलने और क्षेत्र पर दोबारा कब्जा करने में कामयाब हो गई थी। यह संघर्ष 26 जुलाई 1999 को समाप्त हो पाया था। जिसमें भारत विजय हुआ था। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारत में मनाया यह दिवस जाता है। जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्योछावर कर दिए, आज उन वीर शहीदों को हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि रोहना गांव भी वीर जवानों की भूमि कहा जाता है। क्योंकि इस गांव से हमारे अनेक वीर जवानों ने अपनी शहादत देश के लिए कुर्बान की है। इस मोके पर प्राचार्य राजकुमार, सुशील कुमार, विनोद कुमार, और डॉक्टर मुकेश कुमार, अमित कुमार व सोनिया, कुसम, अंजू, रुचि, सरोज और सीमा आदि उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कन्या कॉलेज में नए छात्रों का प्रवेश लेने पर स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here