Haryana Monsoon: छतरी रखे तैयार! हरियाणा के इन जिलों में इतने दिनों तक होगी झमाझम बारिश

Haryana Monsoon
Haryana Monsoon: छतरी रखे तैयार! हरियाणा के इन जिलों में इतने दिनों तक होगी झमाझम बारिश

haryana weather: सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। हरियाणा में समय से पहले दस्तक देने वाली मानसूनी हवाओं के कमजोर होने के बाद बिखरी बारिश का दौर चल रहा है। इस दौरान कहीं माध्यम तो कहीं तेज बारिश हो रही है। लेकिन सरसा, रोहतक, पानीपत जैसे ऐसे भी जिले हैं, जहाँ बादल तो बने पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को हिसार, भिवानी, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत, करनाल, फतेहाबाद, झज्जर और महेंद्रगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे पहले हरियाणा में उमस भरी गर्मी ने पसीने छुड़ाए। बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। लेकिन अभी भी किसानों की चिंता दूर नहीं हुई है। किसानों को अपनी फसलों के लिए बारिश का इंतजार है। हरियाणा में शनिवार को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। भारत मौसम विभाग के मुताबिक 6 व 7 जुलाई को पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला व कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम व मेवात में तेज बारिश होगी। वहीं झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी प्रकार जींद, रोहतक, भिवानी, हिसार, कैथल, सरसा व फतेहाबाद में भी बूंदाबांदी की संभावना है। Haryana Monsoon

हिमाचल में 4 दिन फिर बरसेगी आफत

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 20 जून को एंट्री ली थी। बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 15 दिन में राज्य को लगभग 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इस बीच राज्य में 6 जुलाई को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन में भारी बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट की चेतावनी है। 7 व 8 जुलाई को लाहुल स्पीति को छोड़कर पूरे हिमाचल में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल के आपदा प्रबंधन विभाग ने शनिवार से अगले 4 दिनों के लिए बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों को इस दौरान सावधानी रखने की सलाह दी है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर है। इसके किनारे बने घर डूब गए हैं। वहीं, केदारनाथ यात्रा के पड़ाव गौरीकुंड में लैंडस्लाइड के बाद रूट ब्लॉक हो गया है। Haryana Monsoon