खापों ने की एक ही गौत्र में शादी को गैर कानूनी बनाने की मांग

Hisar News
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रमेश चहल व विभिन्न खापों के प्रतिनिधि।

देश का संविधान देश के रीति-रिवाजों और मान्यताओं का ही लिखित रूप -रमेश चहल

हिसार (सच कहूँ /संदीप सिंहमार)। देश की विभिन्न खापों ने देश में एक ही गौत्र के विवाहों को गैर कानूनी घोषित करने की मांग की है। इसके लिए खापों के प्रतिनिधियों ने हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव करने और सरकार की तरफ से एक ही गौत्र में शादी को मान्यता नहीं देने की मांग की है। सेफ हाउस 2 के डायरेक्टर रमेश चहल ने कहा कि अगर देश में सिनेमा ने युवाओं को बिगाड़ा है तो सिनेमा से युवाओं को सुधारा भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान देश के रीति-रिवाजों और मान्यताओं का ही लिखित रूप है। Hisar News

मगर ये दुर्भाग्य है कि देश में ताज का इतिहास तो लिखा गया है लेकिन पगडिय़ों व खापों का इतिहास नहीं लिखा गया है। कंडेला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि सर्वदलीय खापों के कारण ही उत्तर भारत में देश की नस्लें बची हुई हैं। एक ही गौत्र में शादी होने से नस्लें कमजोर होती हैं, इसलिए सरकार को एक ही गौत्र में विवाह को गैर कानूनी घोषित करना चाहिए। इसके लिए कई सालों से खापें मांग कर रही हैं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी मांगपत्र सौंपे जा चुके हैं। कलाकार बिन्द्र दनौदा ने कहा कि आज भी गांवों में मां, बाप और दादी का गौत्र छोड़कर शादी की जाती है। मगर युवा आकर्षण के कारण एक ही गौत्र में शादी करके गलत करते हैं। Hisar News

रुहल खाप प्रधान जय भगवान गुहना ने कहा कि आज देश में पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में लिवइन रिलेशनशिप को मान्यता दी जा रही है, जो देश की नस्लों को खराब करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के बिगड़ते सामाजिक तानेबाने को सुधारने के लिए खापों को एक साथ आना होगा। इस मौके पर कंडेला खाप के प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह, सर्वजातीय खाप व बिनैन खाप के प्रतिनिधि ईश्वर नैन, मनीष जोशी, अतुल लांग्यान, एक्टर अमित चौधरी, जिया दहिया मौजूद रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– संदिग्ध कारणों के चलते युवक ने मलूकपुरा माईनर में लगाई छलांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here