फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण

Hanumangarh News
Kidnapping Case

रायसिंहनगर। नई धान मंडी के गेट के पास दिनदहाड़े एक युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण के मामले में हड़कंप मच गया। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। वही इस अपहरण के मामले में कुछ ही देर में खुलासा हो गया बताया जा रहा है। परिजन इस युवक को नशा मुक्ति केंद्र में ले जाना चाहते थे, जो मुख्य बाजार में फिल्मी स्टाइल में युवक को गाड़ी में डालकर ले गए। घटनाक्रम के अनुसार नई धान मंडी का गेट के पास अचानक 2 गाड़ियां रूकती है तथा एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाया जाता है।

आसपास के लोगों ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। कुछ देर में ही गाड़ी में गाड़ी के साथ युवकों की भी पहचान हो गई, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। लेकिन भरे बाजार में लाठी-डंडों के सारे इस तरह युवक को ले जाना कहीं ना कहीं आसपास की दुकानों में सनसनी को पैदा कर गया।

वारदात की सूचना ने पुलिस की भी अच्छी खासी परेड करवा दी। पुलिस थाने के एएसआई ओमप्रकाश विश्नोई ने जानकारी देते बताया के मामले में तफ्तीश में सामने आया कि परिजन युवक को नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए लेकर गए हैं। यह युवक नशे का आदी बताया जा रहा है जिसमें ससुराल पक्ष के लोग उसे गाड़ी में श्रीगंगानगर के एक नशा मुक्ति केंद्र में लेकर गए हैं तथा इस घटना का खुलासा होने के बाद नाकाबंदी को हटाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here