Modi Cabinet Reshuffle: किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया, अर्जुन राम मेघवाल को मिली नई जिम्मेदारी

Kiren Rijiju sachkahoon
किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्र सरकार में कानून मंत्री Kiren Rijiju (Modi Cabinet Reshuffle) का विभाग बदलकर उन्हें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है जबकि संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

राष्ट्रपति भवन की गुरुवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच कुछ विभागों के पुनर्आवंटन का निर्देश दिया है। विज्ञप्ति के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार रिजिजू को सौंपा गया है, जबकि मेघवाल को रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here