Kisan Suvidha App Punjab: किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए ‘किसान-ए-बागवानी’ एप लॉन्च

Kisan-Suvidha-App

सच कहूँ/अश्वनी चावला
चंडीगढ़। पंजाब के बागवानी, रक्षा सेवा कल्याण, स्वतंत्रता (Kisan Suvidha App) सेनानी और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री, चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने मंगलवार को बागवानी विभाग से संबधित योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए ‘किसान-ऐ-बागबानी’ ऐप जारी किया।

कैबिनेट मंत्री ने बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इस ऐप का मुख्य मकसद विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक जल्दी पहुंचाना, योजनाओं के (Kisan Suvidha App) अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आॅनलाइन आवेदन करके विभाग में पारदर्शिता लाना और ऐप्लीकेशनों की ट्रेकिंग करना है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के द्वारा किसानों को अलग-अलग मंडियों में फलों, सब्जियों के रोजाना के दाम और मौसम के बारे में जानकारी दी जाएगी। ऐप की सहायता से किसान न केवल विभाग की योजनाओं संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि अपने आवेदन को आॅनलाइन अप्लाई और ट्रैक भी कर सकेंगे।

प्रमुख सचिव बागबानी सुमेर सिंह गुर्जर ने कहा कि कृषि विविधता (Kisan Suvidha App) को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाएंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को किसी किस्म की मुश्किल पेश न आए। यह ऐप बतौर स्टार्टअप, पंजाब अग्नेस्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली द्वारा तैयार की गई है। इस ऐप लांच मौके शैलेंद्र कौर, आईएफएस डॉयरेक्टर बागवानी, तरणजीत सिंह भमरा, सीईओ, एग्रनेस्ट टेक्नालोजी प्रॉइवेट लिमिटैड मोहाली और उनकी तकनीकी टीम के सदस्य डॉ. सुबरत कुमार, सोनाली भीका, रणजीत सिंह, राज बैरीनो और साहिल फतेह सिंह संधू भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here