नेशनल हाइवे पर मजदूर की बाइक फिसली, घायल

Kairana News
Kairana News: नेशनल हाइवे पर मजदूर की बाइक फिसली, घायल

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नेशनल हाइवे पर चौपहिया वाहन से बचने के प्रयास में पानीपत कंबल फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की बाइक फिसल गई। हादसे में मजदूर को गम्भीर चोट पहुंची है। ब्लॉक क्षेत्र गांव ऐरटी निवासी अमित हरियाणा के पानीपत कंबल फैक्ट्री में वाशिंग मशीन चलाने का कार्य करता है। मंगलवार को वह फैक्ट्री में काम करके बाइक से घर वापिस लौट रहा था। Kairana News

इसी दौरान जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर स्थित गांव पंजीठ के सामने पहुंचा, तभी एक चौपहिया वाहन से बचने के प्रयास में उसकी बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मामले की सूचना पर एम्बुलेंस-108 की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने घायल युवक को डिस्चार्ज कर दिया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– डीएम-एसपी ने कांवड़ पथ पर किया पैदल भ्रमण, परखी व्यवस्थाएं