परिजनों ने जताया गांव के ही दो लोगों पर शक
कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। Kalayat News: गांव सजुमा में सिर व चेहरे पर ईंटों से कई बार वार कर करीब 32 वर्षीय मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा 112 पर डायल किए जाने पर थाना प्रभारी जय भगवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने उपरांत शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। Kalayat News
मृतक राजपाल उर्फ काला के चचेरे भाई कर्मचंद ने बताया कि राजपाल की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी विधवा माता के साथ रहकर गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। राजपाल कल से ही गायब था और रात को वह घर नहीं आया। सुबह करीब साढ़े 5 बजे पड़ोसियों से सुचना मिली कि राजपाल का शव गांव सजुमा के अड्डे के पास पड़ा है। उसके चेहरे व सिर पर चोटों के गहरे निशान थे। कर्मचंद ने बताया कि उन्होंने गांव के ही दो लोगों पर शक है जिनका नाम पुलिस को बता दिया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सुचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजकर गहनता से कार्रवाई की जा रही है। Kalayat News
यह भी पढ़ें:– Haryana Highway News: हरियाणा के इन गांवों की जमीनों के दाम छुएंगे आसमान, जल्द बनेंगे नए फोरलेन हाईवे