हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर समय मानवता भलाई कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन मरीज को रक्त की अति आवश्यक आवश्यकता होने पर एमएसजी स्टोर संचालक पवन मिढा इन्सां ने देर रात सर्वेश हेल्थ सिटी पहुंचकर प्लेटलेट्स डोनेट किए। उनके इस योगदान से मरीज के उपचार में महत्वपूर्ण सहायता मिली। Hisar News
पवन मिढ़ा इन्सां ने कहा कि रक्तदान महादान है और किसी जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने समाज के सभी लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की ताकि किसी भी आपात स्थिति में किसी की जान न जाए। Hisar News















