RJS Examination: लतिका सैनी ने आरजेएस परीक्षा में लहराया परचम, बनीं न्यायाधीश

Hanumangarh News
RJS Examination: लतिका सैनी ने आरजेएस परीक्षा में लहराया परचम, बनीं न्यायाधीश

सफलता के लिए लगातार मेहनत-अनुशासन, धैर्य-आत्मविश्वास आवश्यक : लतिका

RJS Examination: हनुमानगढ़। टाउन स्थित नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा लतिका सैनी पुत्री धनपत माली (एडीजे, बीकानेर) का राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से आयोजित राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से हाल ही में घोषित राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) परीक्षा परिणाम में लतिका सैनी ने सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीताराम ने न्यायिक अधिकारी (आरजेएस) के रूप में चयन पर बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे इनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और असाधारण क्षमताओं का प्रमाण है। Hanumangarh News

इनका चयन सतत् मेहनत और इनकी प्रतिबद्धता तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतिबिंब है। प्राचार्य ने विश्वास जताया कि नव चयनित न्यायिक अधिकारी अपनी भूमिका में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी और विधि के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देंगी। महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सूरजभान मित्तल, सचिव राजकुमार अग्रवाल और निदेशक एडवोकेट अमित महेश्वरी सहित, शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों ने लतिका सैनी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। लतिका सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार एवं शिक्षक डॉ. रिशु देव बंसल को दिया। उन्होंने कहा कि विधि के क्षेत्र में न्यायाधीश के पद पर चयनित होना एक गर्व की बात है।

बचपन से ही मेरा सपना अपने पिता की तरह न्यायाधीश बनना था और इस सफलता के पथ पर चयनित होने में मेरे गुरु डॉ. आरडी बंसल ने एक सशक्त मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत, अनुशासन और धैर्य के साथ-साथ आत्मविश्वास होना अति आवश्यक है। गौरतलब है कि लतिका सैनी के पिता धनपत माली हनुमानगढ़ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वे वर्तमान में बीकानेर में इसी पद पर नियुक्त हैं। Hanumangarh News