दुकानदारों ने स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की मांग
लहरागागा (सच कहूँ/नैन्सी)। Lehragaga News: लहरागागा के वार्ड नंबर 14 मेन बाजार में सुरिंदर कुमार काला की कपड़े की दुकान में सुबह लगभग चार बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया और भारी नुकसान हुआ। आग लगते ही आसपास के दुकानदार, स्थानीय लोग और डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद सेवादार बलवंत इन्सां और सरूप इन्सां ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सेवादारों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सेवादारों ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि यदि समय रहते नियंत्रण न किया जाता तो आसपास की कई अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ जातीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि लहरागागा में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। Lehragaga News
यह भी पढ़ें:– अमृतसर में पुलिस मुठभेड़, दासूवाल गैंग का शूटर घायल















