चलो चल्लिए सच्चे सौदे सत्संग विच्च, जित्थे राम-नाम दी बात हौवे…

Satsang sachkahoon

ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव लक्क ड़ांवाली के निरंकारपुर धाम आश्रम में आयोजित हुई। नामचर्चा (Satsang) की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने भजनों व कव्वालियों के जरिए गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया।

इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज द्वारा 16 मार्च 1968 को गांव लक्कड़ांवाली व 17 मार्च 1965 को श्री जलालआणा साहिब के रुहानी सत्संग फरमाने के दिवस का स्मरण करते हुए साध-संगत को पावन दिवस की बधाई दी तो वहीं गुरुग्राम सफाई महा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं शैड निर्माण कार्य में सराहनीय सेवाएं देने पर ब्लॉक कमेटी की ओर से साध-संगत का आभार जताया।

मानवता भलाई कार्यों को ओर दें गति

नामचर्चा (Satsang) में 45 मेंबर बहन रूपा इन्सां, शीला इन्सां, रजनी इन्सां, सोनिया इन्सां व भंगीदास सेवादार राधा इन्सां ने भी शिरकत कर साध-संगत को सेवा व परमार्थ बारे प्रेरित किया। इस दौरान सच्ची शिक्षा के भाग्यशाली पाठकों व वितरण कार्य में सेवाएं देने वाले सेवादारों को सम्मानित किया गया। वहीं नामचर्चा के दौरान शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल से विनोद इन्सां, जीवन इन्सां, वकील इन्सां व विरेंद्र इन्सां ने हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं बारे जानकारी दी।

शिविर लगाकर लिये ब्लड सैंपल

नामचर्चा के दौरान शिविर लगाकर रक्त के सैंपल लिए। विनोद इन्सां ने कहा कि हम रक्त जांच करवाकर होने वाली बीमारियों पर समय रहते अंकुश लगा सकते हैं। वहीं समापन अवसर पर 15 मेंबर डॉ. गुरजंट इन्सां ने समस्त साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर आभार जताते हुए सेवा कार्यों बारे बताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here